Posts

Rooh meri tadpegi jaani | Rab Vi Royega | New Heart Touching Sad Whatsap...

Image
Image
  हम सब लोग आज कल अपनी-अपनी ज़िंदगी में बहुत व्यस्त होते जा रहे हैं । सबकी अपनी समस्याएं हैं, फिर चाहे वो बच्चे हो या घर के बड़े । रोज़ सुबह उठकर हम काम पे जाते हैं, दिन भर थक कर घर आते हैं, परिवार के साथ कुछ वक़्त बैठकर, फिर अगले दिन की तैयारियाँ करने लगते हैं । इसी तरह विद्यार्थीयों को पढ़ाई की चिंता सताती है, कभी परीक्षा तो कभी किसी प्रोजेक्ट की तैयारी । रोज़ की इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कभी आपने ठहरके दो पल ये सोचा है कि आप किस दिशा की और जा रहे हैं? या आपके जीवन का लक्ष्य (Goal) क्या है? जिसके लिए आप इतनी मेहनत कर रहे हैं । लक्ष्य की महत्ता  (The Importance of Goal) सच कहूँ तो दोस्तों हम में से ज्यादातर लोग ना तो अपने जीवन का कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं और ना ही इसकी महत्ता को समझ पाते हैं । जबकि बिना लक्ष्य जीवन किसी काम का नहीं है, क्योंकि लक्ष्य वो कार्य होता है जिसके पूरा होने की इच्छा हम अपने दिल में दबाये रहते हैं, बस कोशिश नहीं करते क्योंकि वो हमें असंभव सा या कठिन प्रतीत होता है । जबकि जीवन का लक्ष्य अगर सामने हो तो मेहनत करना अच्छा भी लगता है, आसान भी होता है